#Haryana #Power #Coal #Crisis #PowerSupply #CoalShortage
Haryana Government के लिए इस बार Power Crisis से पार पाना आसान नहीं है। एक तो Adani और Tata companies से करार होने के बावजूद power supply शुरू नहीं हो पाई है। दूसरा foreign coal rates increase से नई दरों को लेकर पेंच फंसा हुआ है और प्रदेश में Coal Crisis भी गहराने लगा है। हरियाणा सरकार के पास मात्र 15 Days का coal stock ही शेष है।